प्रशासनिक उपेक्षा के कारण बेकार है विज्ञान भवन: मिशिर

भाजपा नेता ने जिला विज्ञान भवन का किया औचक निरीक्षण15 गुम 10 में विज्ञान भवन के शिक्षक से जानकारी लेते युवा नेता मिशिर व अन्य.गुमला. भाजपा के युवा नेता मिशिर कुजूर ने बुधवार को जिला विज्ञान भवन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विज्ञान भवन के शिक्षक राजेश प्रसाद से 16 अक्तूबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

भाजपा नेता ने जिला विज्ञान भवन का किया औचक निरीक्षण15 गुम 10 में विज्ञान भवन के शिक्षक से जानकारी लेते युवा नेता मिशिर व अन्य.गुमला. भाजपा के युवा नेता मिशिर कुजूर ने बुधवार को जिला विज्ञान भवन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विज्ञान भवन के शिक्षक राजेश प्रसाद से 16 अक्तूबर को मिसाइल मैन सह पूर्व राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर कार्यक्रम नहीं होने की जानकारी लेते हुए दुख प्रकट किया. साथ ही विज्ञान भवन में बच्चों में जागरूकता के लिए संचित उपकरणों की जानकारी ली. मिशिर ने व्यवस्था देख संतोष प्रकट किया. शिक्षक राजेश ने बताया कि विज्ञान भवन का शुभारंभ 26 फरवरी 13 को जिप अध्यक्ष सतवंती देवी ने किया था. उसके बाद से शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण यह संसाधन बेकार साबित हो रहा है. मिशिर ने कहा कि शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण विज्ञान भवन बेकार साबित हो रहा है. जबकि जिला विज्ञान भवन में संचित उपकरणों से ग्रामीण व सुदूरवर्त्ती क्षेत्रों के बच्चों को विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ेगी. उल्लेखनीय है कि विज्ञान भवन समिति के चेयरमैन खुद उपायुक्त है, इसके बाद भी इसका प्रशासनिक उपेक्षा किया जा रहा है. श्री कुजूर ने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग से जिला विज्ञान के सफल क्रियान्वयन में ध्यान देने की अपील की है. मौके पर हरिहर कुमार साहू, संजय केरकेट्टा, अनुराग श्रीवास्तव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version