प्रशासनिक अधिकारी से मिलने का निर्णय
गुमला. टेंपो यूनियन पालकोट रोड की बैठक यूको बैंक के समीप बुधवार को हुई. अध्यक्षता टेपों यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद जुम्मन खान ने की. बैठक में टेंपो चालकों ने टावर चौक के समीप टेंपो खड़ा करने पर प्रशासन द्वारा विरोध करने पर कड़ी निंदा प्रकट की गयी. मौके पर अध्यक्ष जुम्मन ने कहा कि टेंपो […]
गुमला. टेंपो यूनियन पालकोट रोड की बैठक यूको बैंक के समीप बुधवार को हुई. अध्यक्षता टेपों यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद जुम्मन खान ने की. बैठक में टेंपो चालकों ने टावर चौक के समीप टेंपो खड़ा करने पर प्रशासन द्वारा विरोध करने पर कड़ी निंदा प्रकट की गयी. मौके पर अध्यक्ष जुम्मन ने कहा कि टेंपो चालकों को टावर चौक के समीप से बघिमा तक की सवारी मिलती है और टेंपो चालक नंबर के माध्यम से अपनी टेंपो को टावर चौक में खड़ा करते है , तो इससे यातायात प्रभावित नहीं होता है. श्री खान ने बस पड़ाव से बसें टावर चौक के समीप खड़ा कर टेंपो चालकों की सवारी को उठा लिया जाता है. अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी व एसडीओ से मुलाकात कर समस्या के समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर रामधन सिंह, कृष्णा कुमार, तेजनाथ यादव, फिरोज खान, चंद्र राम साहू, इम्तियाज खान, नसीम, राजपाल साहू, शंकर पंडित, गौतम, राहुल, विनोद, बुधराम सहित सभी टेंपो चालक उपस्थित थे.