19 अक्तूबर तक करें नगर इकाई का गठन : जिला प्रमुख
गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाखा गुमला की बैठक स्वामी विवेकानंद वाचनालय में बुधवार को हुई. अध्यक्षता जिला प्रमुख प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से अमृतसर में होने वाले 14, 15 व 16 नवंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन के संबंध में विचार विमर्श किया गया. बैठक में एबीभीपी द्वारा चलाये गये […]
गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाखा गुमला की बैठक स्वामी विवेकानंद वाचनालय में बुधवार को हुई. अध्यक्षता जिला प्रमुख प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से अमृतसर में होने वाले 14, 15 व 16 नवंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन के संबंध में विचार विमर्श किया गया. बैठक में एबीभीपी द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की गयी. वहीं 19 अक्तूबर तक नगर इकाई गठन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विगत 24 सितंबर को छात्र महासंग्राम की भी समीक्षा की गयी. मौके पर जिला संयोजक विमलचंद्र बड़ाइक, कालिंद्री एक्का, रौनक पांडेय, नेलशन भगत, संतोष कुमार साहू, गौतम नायक, राजेंद्र राम, फूलमनी तिर्की, शशि कुमारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.