जी… प्रतियोगिता से प्रतिभा निखरती है : सीमा
लुथेरन उवि में उतरी पश्चिमी जीइएल अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू15 गुम 11 में संबोधित करती एसडीओ सीमा व अन्य.प्रतिनिधि चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत लुथेरन उवि के खेल मैदान में उतरी पश्चिमी जीइएल अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी ने झंडोत्तोलन कर किया. मौके पर एसडीओ सीमा ने […]
लुथेरन उवि में उतरी पश्चिमी जीइएल अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू15 गुम 11 में संबोधित करती एसडीओ सीमा व अन्य.प्रतिनिधि चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत लुथेरन उवि के खेल मैदान में उतरी पश्चिमी जीइएल अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी ने झंडोत्तोलन कर किया. मौके पर एसडीओ सीमा ने कहा कि आप अच्छे खिलाड़ी बन कर अपने विद्यालय व प्रखंड के नाम सहित जिले का नाम रोशन करें. कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभाओं में निखार आता है. आप सभी प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनायें. वहीं विशिष्ट अतिथि मुखिया एमरेंसिया कुजूर ने कहा कि खेल से बच्चों में शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते है. मुखिया ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है, लेकिन हारी हुई टीम को निराश नहीं होना चाहिए, अपितु उसे और अधिक परिश्रम कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें सफलता अवश्य मिलेगी. इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर आगंतुक अतिथियों का अभिवादन किया गया. वहीं छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों को झूमने पर विवश कर दिया. मंच का संचालन प्रमोद कुमार ने किया.मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य खुशमारन मिंज, विक्रम रौतिया, डॉक्टर बुका उरांव सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित थे.