नायक टोली में बच्चों को स्वेटर बांटेंगे : रमेश
गुमला. चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि शहर से सटे करौंदी पंचायत के नायक टोली के 25 गरीब बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण करेंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रभात खबर में समाचार छपी थी. जिसमें गांव की हालात का जिक्र था. गांव से 30 परिवार […]
गुमला. चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि शहर से सटे करौंदी पंचायत के नायक टोली के 25 गरीब बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण करेंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रभात खबर में समाचार छपी थी. जिसमें गांव की हालात का जिक्र था. गांव से 30 परिवार पलायन कर गये हैं और 50 परिवार पलायन के मूड में हैं. गांव में गरीबी के कारण यह स्थिति है. प्रशासन की लापरवाही के कारण आज तक गांव का विकास नहीं हो सका है. मैं अपनी ओर से गांव के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. गांव के वैसे 25 गरीब बच्चों को स्वेटर दिया जायेगा. जिनको जरूरत है. साथ ही गांव के विकास के लिए मैं अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करूंगा.