डीसी ने इंस्टीच्यूट का निरीक्षण किया

गुमला : शुक्रवार को गुमला उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर ने गुरुकुल इंस्टीच्यूट सिलम का औचक निरीक्षण कर समस्याओं की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने गुरुकुल के फोर लिफ्ट मशीन, किचन रूम, बेडरूम, बाथरूम, प्रशिक्षण रूम सहित पूरे गुरुकुल का जायजा लिया. मौके पर गुरुकुल के प्राचार्य अवधेश पांडेय ने गुरुकुल में व्याप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

गुमला : शुक्रवार को गुमला उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर ने गुरुकुल इंस्टीच्यूट सिलम का औचक निरीक्षण कर समस्याओं की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने गुरुकुल के फोर लिफ्ट मशीन, किचन रूम, बेडरूम, बाथरूम, प्रशिक्षण रूम सहित पूरे गुरुकुल का जायजा लिया.

मौके पर गुरुकुल के प्राचार्य अवधेश पांडेय ने गुरुकुल में व्याप्त समस्याओं की जानकारी उपायुक्त को दी. समस्याओं से अवगत होने के बाद उपायुक्त ने प्राचार्य से कहा कि गुरुकुल में जो भी समस्याएं हैं और उसमें दूर करने में खर्च होने वाली राशि का एस्टीमेट बना कर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपे.

रिपोर्ट पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. वहीं निरीक्षण के क्रम में एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने बेडरूम के एक खिड़की का एक पल्ला टूट हुआ देख प्राचार्य को जल्द ही बनवाने का निर्देश दिया. प्राचार्य ने बताया कि दो दिन पूर्व भारी बारिश से व आंधी के कारण पल्ला टूट गया है. उसकी जल्द ही मरम्मत करायी जायेगी.

मौके पर एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद, डीपीओ महेश भगत व नपं के कार्यपालक पदाधिकरी मोहित मुक्ति मंजर, गुरुकुल के उपप्राचार्य अक्षय पांडेय, अरविंद कुमार, सुखनाथ महतो, उमाशंकर यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version