जी… घायलों का सही तरीके से हो इलाज : सुदर्शन
17 गुम 11 में घायलों को हालचाल लेते सांसद व विधायकप्रतिनिधि, गुमलाकेंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत व विधायक कमलेश उरांव शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंच बिशुनपुर प्रखंड के मरवइ ग्राम में सीआरपीएफ की गोली से घायल सुनेश्वर उरांव व अशोक उरांव से मुलाकात कर हालचाल जाना. मौके पर सुदर्शन भगत ने सीएस डॉक्टर एलएनपी बाड़ा से […]
17 गुम 11 में घायलों को हालचाल लेते सांसद व विधायकप्रतिनिधि, गुमलाकेंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत व विधायक कमलेश उरांव शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंच बिशुनपुर प्रखंड के मरवइ ग्राम में सीआरपीएफ की गोली से घायल सुनेश्वर उरांव व अशोक उरांव से मुलाकात कर हालचाल जाना. मौके पर सुदर्शन भगत ने सीएस डॉक्टर एलएनपी बाड़ा से दोनों घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. राज्य सरकार द्वारा घोषणा किये जाने वाले मुआवजे के संबंध में जानकारी ली. श्री भगत ने कहा कि विगत दिनों हुए कार्यक्रम में मुझे गोलीकांड में घायल लोगों को सदर अस्पताल में लाये जाने की जानकारी मिली थी. नि:शक्तों के लिए हमारा मंत्रिमंडल कार्यरत है. गोलीकांड में घायल सुनेश्वर के कृत्रिम पैर मेरे विभाग से बना कर दिया जायेगा. सांसद ने घायलों को आश्वस्त किया कि वे उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है. विधायक ने कहा कि गोलीकांड में घायल दोनों युवक नि:शक्त हो गये हैं. ये दोनों पढ़ने वाले छात्र थे. खाली समय में मजदूरी कर अपने भरण पोषण के लिए कार्य करते थे. मौके पर सविंद्र कुमार सिंह, डीएस राजकुमार बेक, सुभाषिनी चंद्रिका, डॉक्टर सौरभ प्रसाद, डॉक्टर आरएन यादव, हरि राम सहित कई कर्मी उपस्थित थे.