बच्चे समाज की ज्योति हैं : फादर विनोद मिंंज
डुमरी. नवाडीह पल्ली पारिस में नवाडीह भिखारिएट क्रू सवीर रैली का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को शुरू हुआ. मुख्य अतिथि फादर डीन ललित तिग्गा व क्रूसवीर डायरेक्टर फादर विनोद मिंज द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. फादर विनोद ने कहा कि नवाडीह भिखारिएट के क्रू सवीर बच्चों के भावी जीवन को संवारने हेतु रैली व खेल […]
डुमरी. नवाडीह पल्ली पारिस में नवाडीह भिखारिएट क्रू सवीर रैली का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को शुरू हुआ. मुख्य अतिथि फादर डीन ललित तिग्गा व क्रूसवीर डायरेक्टर फादर विनोद मिंज द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. फादर विनोद ने कहा कि नवाडीह भिखारिएट के क्रू सवीर बच्चों के भावी जीवन को संवारने हेतु रैली व खेल का आयोजन किया गया है. बच्चे समाज व राष्ट्र के ज्योति है. अत : उनमें नैतिक व आध्यात्मिक संस्कार विकसित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है साथ ही बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना कर्तव्य है. मौके पर बालक व बालिका वर्ग के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालक वर्ग में प्रथम सेमी फाइनल मैच में नवाडीह ने परसा को 9-0 से हराया. वहीं बालिका वर्ग के समी फाइनल में रजावल ने भिखमपुर को 4-2 से पराजित किया. मौके पर फादर सुरेश, फादर पीपेस, सि क्रीस्टीना, फादर जेवियर, सिस्टर ब्रिजिनिया, सिस्टर मालती, सिस्टर सुधा, सेरोफिना, अलमा, जोसेफा, सुचिता,मकदली, सुशील कुजूर सहित सैकड़ों ख्रीस्तीय ध्२ार्मावलंबी उपस्थित थे.