सड़क हादसे में नेवी के जवान समेत दो की मौत

प्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला).बिशुनपुर व नेतरहाट मार्ग पर स्थित चोरमुंडा मुख्य सड़क के समीप हुए सड़क हादसे में नेवी के जवान समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक महिला घायल है. उसका इलाज बिशुनपुर अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में नेवी का जवान महुआडाड़ रामपुर गांव के अनुपम कुमार व बिशुनपुर मुंडा चातम गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:03 PM

प्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला).बिशुनपुर व नेतरहाट मार्ग पर स्थित चोरमुंडा मुख्य सड़क के समीप हुए सड़क हादसे में नेवी के जवान समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक महिला घायल है. उसका इलाज बिशुनपुर अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में नेवी का जवान महुआडाड़ रामपुर गांव के अनुपम कुमार व बिशुनपुर मुंडा चातम गांव का एक व्यक्ति है. उसकी पत्नी ललिता मुंडाइन घायल है. नेतरहाट पुलिस ने अनुपम का शव अपने साथ ले गयी. जबकि व्यक्ति के शव को बिशुनपुर पुलिस ने कब्जे में किया. जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पकरीटाड़ स्थित आवासीय स्कूल में पढ़ रहे बेटे से मिलने गया था. बेटे से मिलने के बाद वे लोग महुआडाड़ में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए सड़क पर खड़े थे और गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. तभी अनुपम बाइक में सवार होकर रांची से महुआडाड़ जा रहा था. जान पहचान होने के कारण अनुपम ने दंपती को अपने बाइक में बैठा लिया. बिशुनपुर से महुआडाड़ जाने के क्रम में चोरमुंडा के समीप सामने से आ रही एक ट्रक ने कुचल दिया. घटना स्थल पर ही अनुपम की मौत हो गयी. वहीं बिशुनपुर अस्पताल में इलाज के क्रम में उस व्यक्ति ने दम तोड़ा. पुलिस ने बॉक्साइट ट्रक को जब्त कर लिया है. इधर इस हादसे से मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version