:::4::::: स्कूल में घट रहे बच्चे
पहले 60 बच्चे अध्ययनरत थे, अब 29 बच्चे ही बचे हैं ग्रामीणों ने डीएसइ को दिया आवेदन शिक्षक बहाल करने की मांग की 18 गुम 13 में डीएसइ को आवेदन सौंपने पहुंचे ग्रामीण. प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड स्थित चरकाटांगर के ग्रामीणों ने डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा को आवेदन देकर गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक […]
पहले 60 बच्चे अध्ययनरत थे, अब 29 बच्चे ही बचे हैं ग्रामीणों ने डीएसइ को दिया आवेदन शिक्षक बहाल करने की मांग की 18 गुम 13 में डीएसइ को आवेदन सौंपने पहुंचे ग्रामीण. प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड स्थित चरकाटांगर के ग्रामीणों ने डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा को आवेदन देकर गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बहाल करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षक की कमी से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. दिनों दिन बच्चों की संख्या घटते जा रही है. विद्यालय में पूर्व में शिक्षिका कुसूमकांत कुजूर कार्यरत थीं, लेकिन लगभग एक वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया. इसके बाद विद्यालय में एक पारा शिक्षक मंकर महली को प्रतिनियोजित किया गया है. उक्त शिक्षक से विद्यालय में सही से काम नहीं हो पा रहा है. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश अहीर, उपाध्यक्ष प्रभावती देवी व वार्ड सदस्य सुराय देवी ने बताया कि विद्यालय में पूर्व में लगभग 60 बच्चे अध्ययनरत थे. अब महज 29 बच्चे ही रह गये हैं. शिक्षक मंकर महली का कहना है कि मैं जामटोली विद्यालय में पढ़ाता हूं. आप कहीं और से शिक्षक की व्यवस्था कर लें. आवेदन में कार्तिक साहू, सखी खडि़या, दीपक खडि़या, विश्वकर्मा खडि़या, ललकू चीक बड़ाइक, चुंदा खडि़या, प्रभुनाथ साहू, रतिया गोप, अर्जुन साहू, रामु खडि़या, दुर्गा खडि़या सहित 65 ग्रामीणों के नाम शामिल हैं.