:::::::: स्व. कार्तिक उरांव के हर सपने को पूरा किया जायेगा : गीताश्री

शिक्षामंत्री ने गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुई.समस्या समाधान का शिक्षामंत्री ने आश्वासन दिया.18 गुम 11 में संबोधित करती शिक्षामंत्री प्रतिनिधि, भरनोराज्य की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने शनिवार को भरनो प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. कई स्थानों पर बैठक की और समस्याओं से रू-ब-रू हुई. इस दौरान ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

शिक्षामंत्री ने गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुई.समस्या समाधान का शिक्षामंत्री ने आश्वासन दिया.18 गुम 11 में संबोधित करती शिक्षामंत्री प्रतिनिधि, भरनोराज्य की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने शनिवार को भरनो प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. कई स्थानों पर बैठक की और समस्याओं से रू-ब-रू हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क, विद्युतीकरण, चापानल, विधवा व वृद्धा पेंशन, बीपीएल कार्ड सहित विभिन्न समस्याओं से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया और समाधान की मांग की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्व. कार्तिक उरांव ने झारखंड राज्य के लिए जो सपना देखा था, वह आज भी अधूरा है. उनके सपनों को पूरा किया जायेगा. यहां की जनता ने वर्ष 2009 में मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है. उस जिम्मेवारी का आज भी मैं निर्वहन करती आ रही हूं. निश्चित तौर पर आज हर गांव में समस्या है. धीरे-धीरे सभी गांवों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इस अवसर पर दीपनारायण उरांव, चिलगु उरांव, मुख्तार आलम, जब्बार खान, अफरोज खान, बजरंग केशरी, जिगु उरांव, गंदुर लोहरा, रंजीत उरांव, जतरू उरांव, किरण देवी, फुलमनी उरांव, जलील मियां, एतवा उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version