समृद्धि बचत एवं शाख स्वावलंबी सहकारी लिमिटेड बैंक का उदघाटन

घाघरा. समृद्धि बचत एवं शाख स्वावलंबी सहकारी लिमिटेड बैंक का उदघाटन शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षक मनिंद्रनाथ पाठक व बदरीनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार भगत ने कहा कि यह क्षेत्र आदिवासियों का है. जिले में कई बैंक हैं. लेकिन वे आदिवासियों का सहयोग नहीं करते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

घाघरा. समृद्धि बचत एवं शाख स्वावलंबी सहकारी लिमिटेड बैंक का उदघाटन शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षक मनिंद्रनाथ पाठक व बदरीनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार भगत ने कहा कि यह क्षेत्र आदिवासियों का है. जिले में कई बैंक हैं. लेकिन वे आदिवासियों का सहयोग नहीं करते हैं. लोन मांगने के लिए जाने पर कहते हैं, आपका आदिवासी जमीन है. आदिवासी अपनी जमीन बेच भी नहीं सकते हैं. इसके बाद भी समृद्धि बचत एवं शाख स्वावलंबी सहकारी लिमिटेड बैंक महिलाओं को रोजगार और कुटीर उद्योग के लिए ऋण उपलब्ध कराने को तैयार है. कल्याणकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि यह बैंक आम जनता के लिए हितकारी साबित होगा. लोग बैंक का लाभ उठायें. इस अवसर पर रवि पहान, रेणुका उरांव, महेश उरांव, भुपेंद्रनाथ राम, शीला कुजूर, जिप सदस्य शंभु सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version