बच्ची की मौत से परिजन बेहाल
गुमला. गुमला थाना के कोयनारा बड़काटोली निवासी घूरन खडि़या की 10 वर्षीया बेटी रोहिता कुमारी की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. शनिवार की शाम तीन बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गये थे. इसमें रोहिता की मौत हो गयी. वहीं दीपिका कुमारी व अभिषेक नायक घायल है. अस्पताल में इलाज के […]
गुमला. गुमला थाना के कोयनारा बड़काटोली निवासी घूरन खडि़या की 10 वर्षीया बेटी रोहिता कुमारी की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. शनिवार की शाम तीन बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गये थे. इसमें रोहिता की मौत हो गयी. वहीं दीपिका कुमारी व अभिषेक नायक घायल है. अस्पताल में इलाज के बाद दोनों की स्थिति ठीक है. मृतका रोहिता आदर्श पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी. घटना की सूचना पर आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप नाथ साहू सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. भाजपा के युवा नेता मिशिर कुजूर घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को आश्वासन देते हुए सीओ से परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत आर्थिक मुआवजा देने की अपील की है. मौके पर हरिहर कुमार साहू, अनुराग श्रीवास्तव, सुकरा केरकेट्टा, विमल चंद्र बड़ाइक उपस्थित थे.