:::8::: महिला जागरूक करना जरूरी
19 गुम 29 में संबोधित करते भाजपा युवा नेता मिशिर व अन्य.गुमला. भाजपा नेता मिशिर कुजूर ने रविवार को वृंदा पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. अध्यक्षता मुखिया ललिता उराइंन ने की. महिला मंडल अध्यक्षा सत्यावती देवी ने गांव में नशा उन्मूलन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास आदि समस्याओं से युवा […]
19 गुम 29 में संबोधित करते भाजपा युवा नेता मिशिर व अन्य.गुमला. भाजपा नेता मिशिर कुजूर ने रविवार को वृंदा पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. अध्यक्षता मुखिया ललिता उराइंन ने की. महिला मंडल अध्यक्षा सत्यावती देवी ने गांव में नशा उन्मूलन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास आदि समस्याओं से युवा नेता को अवगत कराया. साथ ही वृंदा पंचायत के कोयनारा गांव में ट्रांसफारमर जले होने की जानकारी दी. समस्याओं से अवगत होने के उपरांत मिशिर कुजूर ने कहा कि गांव में महिला मंडल द्वारा नशा उन्मूलन अभियान चलाना सराहनीय है. जब महिलाएं जागरूक होंगी, तभी गांव जागरूक होगा और तभी हमारा समाज जागरूक होगा. युवा नेता ने सभी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करने आश्वासन दिया. मौके पर जिप सदस्य सुनील कुल्लू, मोहम्मद जुम्मन खान, ज्ञान साहू, उप मुखिया तपेश्वर कच्छप, बसंत उरांव, सुशरण मिंज, सुराई देवी, सुनैना उराइंन, सविमा कुल्लू, कृष्णा उरांव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.