सरना धर्म महासम्मेलन की तैयारी पर चर्चा
19 गुम 25 में बैठक में समाज के लोगप्रतिनिधि, गुमलासरना प्रार्थना सभा गुमला की बैठक रविवार को उरांव क्लब दुंदुरिया में अध्यक्ष जयपाल उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें 29 अक्तूबर को स्वर्गीय कार्तिक उरांव की जयंती के अवसर पर सरना धर्म महासम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा किया गया. सम्मेलन में कई राज्य के […]
19 गुम 25 में बैठक में समाज के लोगप्रतिनिधि, गुमलासरना प्रार्थना सभा गुमला की बैठक रविवार को उरांव क्लब दुंदुरिया में अध्यक्ष जयपाल उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें 29 अक्तूबर को स्वर्गीय कार्तिक उरांव की जयंती के अवसर पर सरना धर्म महासम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा किया गया. सम्मेलन में कई राज्य के लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी चौक-चौराहों में सरना झंडा लगाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में आदिवासी संगठनों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें उरांव जाति का प्रतिनिधित्व राजवंती उरांव, खडि़या का राजेश खडि़या व सुशील केरकेट्टा, चीक बड़ाइक का मनोज बड़ाइक, लोहरा को देवपाल लोहरा, खेरवार का रामचंद्र खेरवार, असुर का अनिल असुर प्रतिनिधित्व करेंगे. बैठक में जीतिया उरांव, कमल उरांव, प्रद्धुमन भगत, चिंतामनी उरांव, महेंद्र उरांव, रामलाल, करमचंद, लाल उरांव, अशोक, सतीश, सुरेश उरांव, दिनेश, मनेश्वर, बेचन, बुधमन, बलकू, विरेंद्र, अहलाद, हितेश्वर, बुद्धराम, शशिकांत, ललित सहित कई लोग थे.