अभाविप नगर इकाई का पुनर्गठन

19 गुम 16 में संबोधित करते वक्ता व अन्य.गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला ईकाई का अभ्यास वर्ग एसएस प्लस टू उवि में रविवार से प्रारंभ हुआ. प्रो हरि किशोर शाही, जिला प्रमुख राकेश वर्मा व नगर अध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप जलाया. विद्यार्थी परिषद का परिचय व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

19 गुम 16 में संबोधित करते वक्ता व अन्य.गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला ईकाई का अभ्यास वर्ग एसएस प्लस टू उवि में रविवार से प्रारंभ हुआ. प्रो हरि किशोर शाही, जिला प्रमुख राकेश वर्मा व नगर अध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप जलाया. विद्यार्थी परिषद का परिचय व सैद्धांतिक भूमिका विषय पर प्रो शाही ने कहा कि छात्र कल का नहीं, बल्कि आज के नागरिक हैं. विश्व का एबीवीपी विशाल छात्र संगठन है. इस संगठन के लोग सभी के हितों के लिए कार्य करता है. इस संगठन में चुनाव नहीं चयनित किया जाता है और संगठन के सदस्य सभी के हितों के लिए कार्य करते हैं. विशेष कर संगठन शिक्षा जगत पर कार्य करता है. वहीं द्वितीय सत्र में दिलीप प्रसाद ने छात्र समुदाय परिवर्तनशील समुदाय व तृतीय सत्र में प्रोफेसर राकेश वर्मा द्वारा नगर ईकाई का पुनर्गठन किया गया. जिसमें नगर अध्यक्ष प्रो दिलीप प्रसाद, नगर उपाध्यक्ष मनी कुमारी, नगर मंत्री संतोष कुमार, नगर सह मंत्री रौनक कृष्ण पंाडेय, गौतम नायक, प्रिया कुमारी, शशि कुमारी,कार्यालय सह कोष प्रमुख राजेंद्र राम, राजकिशोर खेरवार, शिव खेरवार, नेलशन भगत, छात्रा प्रमुख फुलमनी तिर्की को मनोनीत किया गया. मौके पर संदीप उरांव, रवि कुमार, मनीष उरांव, अर्जुन ठाकुर, कुलदीप साहू, विकास साहू, संतोषी कुमारी, इंदू कुमारी, सहित कई सदस्य उपस्थित थे.