मनुष्य जीवन में खेल का महत्वपूर्ण स्थान
बसिया. जेडीसी फुटबॉल क्लब बसिया के तत्वावधान में बसिया स्थित सरना मैदान में चार दिवसीय प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका फाइनल मैच जेडीसी बसिया बनाम पैंचा ब्रदर्स सिमडेगा के बीच खेला गया. जिसमें जेडीसी बसिया ने सिमडेगा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव […]
बसिया. जेडीसी फुटबॉल क्लब बसिया के तत्वावधान में बसिया स्थित सरना मैदान में चार दिवसीय प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका फाइनल मैच जेडीसी बसिया बनाम पैंचा ब्रदर्स सिमडेगा के बीच खेला गया. जिसमें जेडीसी बसिया ने सिमडेगा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि हमारे जीवन में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है. खेल से हम छिपी प्रतिभा को निखार सकते हैं. मौके पर योगेश साहू, अजय सिंह, विकास साहू, रोशन साहू, अफरोज आलम, टिंकू कुमार, रोशन बारवा, दिनेश साहू, विनय चौधरी, शिव शंकर साहू आदि उपस्थित थे.