प्रभारियों का किया गया चयन
गुमला. आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय समिति की बैठक गुमला के रविवार को करम डीपा में केंद्रीय अध्यक्ष प्रो सतीश कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्तमान में राज्य की राजनीति की स्थिति पर चर्चा की गयी. साथ ही विधानसभा चुनाव तथा संघ के हक व अधिकार के लिए विधानसभावार प्रभारियों का चयन किया […]
गुमला. आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय समिति की बैठक गुमला के रविवार को करम डीपा में केंद्रीय अध्यक्ष प्रो सतीश कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्तमान में राज्य की राजनीति की स्थिति पर चर्चा की गयी. साथ ही विधानसभा चुनाव तथा संघ के हक व अधिकार के लिए विधानसभावार प्रभारियों का चयन किया गया. लोहरदगा से सोमनाथ लकड़ा, गुमला से सुरेश टोप्पो, सिसई से रामकेश्वर बडाइक, बिशुनपुर से प्रो सतीश कुमार भगत व मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए महावीर उरांव का चयन किया गया. इसके अलावा जिला प्रभारी का भी मनोनयन किया गया. जिसमें रांची से सुरेश टोप्पो, महावीर उरांव, लोहरदगा से प्रो सतीश कुमार भगत, सोमनाथ लकड़ा, खूंटी से अमित मुंडा, मोहन उरांव, हजारीबाग के लिए प्रो सत्यनारायण उरांव का चयन किया गया. वहीं डॉ बुद्धू उरांव, प्रो सोमरा उरांव, प्रो गामा तिग्गा, प्रो प्रवीण कुमार उरांव, प्रो रामदास उरांव, प्रो सत्य नारायण लकड़ा, प्रो संजय कुमार मिंज, प्रो किशुन उरांव, प्रो कैलाश उरांव, प्रो महेश भगत को संरक्षक बनाया गया.