योग से मन व शरीर निरोग होता है
गुमला. पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सोकराहातू में योग शिविर लगाया गया. योग शिक्षिका रामावती देवी व योग शिक्षक प्रदुम्न खेरवार ने ग्रामीणों को योग के महत्ता के बारे में बताया. साथ ही नियमित रूप से योग करने की अपील करते हुए कहा कि योग करने वाला […]
गुमला. पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सोकराहातू में योग शिविर लगाया गया. योग शिक्षिका रामावती देवी व योग शिक्षक प्रदुम्न खेरवार ने ग्रामीणों को योग के महत्ता के बारे में बताया. साथ ही नियमित रूप से योग करने की अपील करते हुए कहा कि योग करने वाला इंसान निरोग रहता है. शिविर में हरिनंदन खेरवार, महावीर खेरवार, पुनेश्वर मुंडा, प्रतिमा देवी, सोनी कुमारी सहित कई लोग शामिल थे.