स्मरण दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

21 गुम 15 में शहीदों का याद कर श्रद्धांजलि देते पुलिस जवान व अधिकारी प्रतिनिधि, गुमला पुलिस लाइन में मंगलवार को शहीदों के लिए स्मरण दिवस का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. स्मरण दिवस पर डीएसपी कैलाश करमाली ने पुलिस झंडे को नीचे झुका कर सलामी दी. सशस्त्र पुलिस बल के जवानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

21 गुम 15 में शहीदों का याद कर श्रद्धांजलि देते पुलिस जवान व अधिकारी प्रतिनिधि, गुमला पुलिस लाइन में मंगलवार को शहीदों के लिए स्मरण दिवस का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. स्मरण दिवस पर डीएसपी कैलाश करमाली ने पुलिस झंडे को नीचे झुका कर सलामी दी. सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने भी अपने हथियार को झुका कर सलामी दी. डीएसपी कैलाश ने कहा कि पूरे देश में 21 अक्तूबर को एक साथ देश के वीर शहीदों के लिए स्मरण दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन हम पूरे देश के शहीदों की याद में उनका स्मरण कर सलामी देते हैं. जिन्होंने बहादुरी पूर्वक अपने दायित्व व कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया. साथ ही उनके परिजनों को हर संभव मदद के लिए पुलिस विभाग के एक-एक जवान से तत्पर रहने की अपील की. मौके पर साजेंर्ट मेजर जॉय प्रभाकर लकड़ा, रान्धो देवगन, झड़ी उरांव, सूर्य कुमार सिंह, छोटू लिंडा, अनिल कुमार, अर्जुन तिवारी सहित सभी सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version