जाम से परेशान रहे लोग
21 गुम 25 में गुमला शहर के मुख्य सड़क पर जाम का नजारा प्रतिनिधि, गुमला धनतेरस बाजार के कारण गुमला शहर में दिनभर जाम लगी रही. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. पैदल चल रहे लोग परेशान रहे. शहर के गली-कुचे में भी वाहनों की जाम लगी रही. शहर का ऐसा कोई भी गली नहीं […]
21 गुम 25 में गुमला शहर के मुख्य सड़क पर जाम का नजारा प्रतिनिधि, गुमला धनतेरस बाजार के कारण गुमला शहर में दिनभर जाम लगी रही. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. पैदल चल रहे लोग परेशान रहे. शहर के गली-कुचे में भी वाहनों की जाम लगी रही. शहर का ऐसा कोई भी गली नहीं था, जहां जाम न लगी हो. जाम में फंसे लोग, जिधर जगह मिली, उधर से सरपट निकल लिये. दिन के एक बजे अचानक टावर चौक के पास जाम लग गयी. बड़ी गाड़ी जाम से निकल नहीं पाये. नतीजा एक-एक कर गाडि़यों की कतार लग गयी और शहर के मेन रोड, पालकोट रोड, सिसई रोड, जशपुर रोड व लोहरदगा रोड में गाड़ी से साथ पैदल चलनेवाले भी रेंगते नजर आये. एक-एक कर गाड़ी निकली, तो जाम थोड़ा कम हुआ. परंतु रुक-रुक कर जाम लगती रही और लोग परेशान होते रहे. जाम के दौरान ट्रैफिक पुलिस लापरवाह नजर आयी. इस कारण शहर में लगी जाम बाइपास सड़क नहीं बना है. लंबी दूरी की गाडि़यां शहर में प्रवेश कर गयी. सड़क की चौड़ाई कम है. इस कारण गाड़ी फंसती गयी. दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने 10 से 15 फीट तक दुकान लगा दी. शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. जिन्हें जहां मन किया वहीं गाड़ी खड़े कर दिये और धनतेरस की खरीदारी में लग गये. ट्रैफिक पुलिस चुस्त नहीं थी.