प्राकृतिक तरीके से खेतीबारी की जानकारी दी गयी
21 गुम 29 में दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथि घाघरा. प्रदान संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को चपका ग्राम में प्राकृतिक तरीके से खेतीबारी को लेकर एकदिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 14 कलस्टर की लगभग दो हजार महिलाएं शामिल हुई. महिलाओं ने स्टॉल लगा कर कई तरह के प्राकृतिक दवाओं के बारे में […]
21 गुम 29 में दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथि घाघरा. प्रदान संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को चपका ग्राम में प्राकृतिक तरीके से खेतीबारी को लेकर एकदिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 14 कलस्टर की लगभग दो हजार महिलाएं शामिल हुई. महिलाओं ने स्टॉल लगा कर कई तरह के प्राकृतिक दवाओं के बारे में जानकारी दी. इससे पूर्व मुख्य अतिथि संस्था के स्टेट एंटीग्रेटर राजीव रंजन ने महिलाओं को प्राकृतिक तरीके से खेतीबारी को लेकर जानकारी दी. कहा कि प्राकृतिक तरीके से खेतीबारी करने से भूमि बंजर होने से बचती है. साथ ही खेत में ऊपजनेवाले अनाज पौष्टिक और प्वाइजनमुक्त होता है. जिससे कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. इस अवसर पर संस्था के दिप्ती पटनायक, शेखर संजीव, सुजीत कुमार, सुभाकांत नायक, विनेश्वर उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.