आछासं के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज बने
गुमला. आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय कमेटी का मंगलवार को गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से सूरज कुमार खलखो को केंद्रीय अध्यक्ष, रामावतार भगत को केंद्रीय प्रधान महासचिव, कोषाध्यक्ष जुबैश उरांव को चुना गया है. कमेटी का गठन घाघरा में हुए सम्मेलन के दौरान किया गया. महासचिव श्री भगत ने कहा कि बहुत जल्द केंद्रीय कमेटी […]
गुमला. आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय कमेटी का मंगलवार को गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से सूरज कुमार खलखो को केंद्रीय अध्यक्ष, रामावतार भगत को केंद्रीय प्रधान महासचिव, कोषाध्यक्ष जुबैश उरांव को चुना गया है. कमेटी का गठन घाघरा में हुए सम्मेलन के दौरान किया गया. महासचिव श्री भगत ने कहा कि बहुत जल्द केंद्रीय कमेटी का विस्तार कर दिया जायेगा. इसके बाद सभी जिलों में कमेटी का गठन होगा. झारखंड राज्य में आछासं को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है.