सहायकों के ट्रांसफर में घालमेल

गुमला. गुमला समाहरणालय के सहायकों व तृतीय वर्ग के कर्मचारियों के स्थानांतरण पर घालमेल हुआ है. इस ट्रांसफर से कई कर्मचारी नाराज हैं. वहीं तत्कालीन उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव के कार्यकाल में हुए ट्रांसफर पर अंगुली उठाया है. 13 अक्तूबर 2014 को हुए ट्रांसफर को रद्द करने की मांग की गयी है. इस ट्रांसफर के पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

गुमला. गुमला समाहरणालय के सहायकों व तृतीय वर्ग के कर्मचारियों के स्थानांतरण पर घालमेल हुआ है. इस ट्रांसफर से कई कर्मचारी नाराज हैं. वहीं तत्कालीन उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव के कार्यकाल में हुए ट्रांसफर पर अंगुली उठाया है. 13 अक्तूबर 2014 को हुए ट्रांसफर को रद्द करने की मांग की गयी है. इस ट्रांसफर के पीछे पैसा का खेला भी बताया जा रहा है. इस संबंध में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री बलीराम पासवान ने डीसी गौरी शंकर मिंज को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने दस दिन पहले हुए ट्रांसफर पोस्टिंग को रद्द करते हुए लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे सहायक व कर्मचारियों को बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जिला बनने के बाद से कई ऐसे सहायक व कर्मचारी हैं, जो एक ही स्थान पर जमे हुए हैं. अगर कोई आवाज उठाता है तो मामूली टेबुल ट्रांसफर कर इसे दबा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार के नियम के विरुद्ध यहां ट्रांसफर किया गया है, जिसे रद्द किया जाये.

Next Article

Exit mobile version