छठ पर्व की तैयारी शुरू, सजी बाजार

छठ पर्व को लेकर पूजन सामग्रियों की बाजार सजीछठ मइया के गीत गूंजने लगे हैं सभी जगहप्रतिनिधि, गुमलादीपावली पर्व के बाद अब लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुट गये हैं. छठ मइया के गीत गुमला में गूंजने लगे हैं. शहर हो या फिर गांव सभी जगह छठ पर्व को लेकर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

छठ पर्व को लेकर पूजन सामग्रियों की बाजार सजीछठ मइया के गीत गूंजने लगे हैं सभी जगहप्रतिनिधि, गुमलादीपावली पर्व के बाद अब लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुट गये हैं. छठ मइया के गीत गुमला में गूंजने लगे हैं. शहर हो या फिर गांव सभी जगह छठ पर्व को लेकर एक समान उत्साह है. पर्व नजदीक है, परंतु छठ तालाब, घाट, नदी की सफाई शुरू नहीं हुई है. लागत मूल्य पर पूजन सामग्री की बिक्रीमेन रोड स्थित केशरी भंडार कटहल गोला द्वारा इस वर्ष छठ पर्व को देखते हुए लागत मूल्य पर पूजन सामग्री बेची जा रही है. हरिओम लाल केशरी ने बताया कि पिछले कई वषार्ें से लगातार छठ पर्व पर लागत मूल्य पर सामान बेचा जा रहा है. दुकान में गोरा नारियल, चनादाल, भखरा सिंदुर, आरती, बद्यी, नया गुड़, सेंधा नमक, शुद्ध घी, गेंहू, नया अरवा चावल, जायफल, काठ बादाम, काजू, किसमिस, गड़ी, छुहाड़ा, रिफाइन तेल, लाल चना, चीनी के साथ मिट्टी के बने बरतन कोसी, दीया, ढकनी, सूप व दौरा बेचा जा रहा है.शहर के छठ घाटों की सफाई की मांगचेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार, भाजपा युवा नेता मिशिर कुजूर व पूर्व वार्ड कमिश्नर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रशासन से छठ पर्व पर जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने, विद्युत व्यवस्था बहाल करने व साफ सफाई कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र के करमटोली स्थित तालाब, सिसई रोड स्थित छठ तालाब, मुरली बगीचा,चेटर स्थित छठ तालाबों व पुग्गू नदी के आसपास काफी गंदगी है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों सहित नागफेनी कोयल नदी में भी हजारों की संख्या छठव्रती छठ पूजा करने पहुंचते हैं. परंतु गंदगी होने व बिजली व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उपायुक्त से जिले के अंदर जिस नदी अथवा तालाब में छठ पूजा होती है. वहां बिजली व्यवस्था बहाल करने व सफाई कराये जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version