चार दिन पहले हुआ था विवाद
गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र स्थित बड़हीटोली निवासी छह वर्षीय कुसुम (काल्पनिक नाम) का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने किया. इसमें बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई. ज्ञात हो कि कामडारा पुलिस ने सोमवार को छह वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया था. उधर, कुसुम के पिता ने बताया कि कुसुम के […]
गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र स्थित बड़हीटोली निवासी छह वर्षीय कुसुम (काल्पनिक नाम) का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने किया. इसमें बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई.
ज्ञात हो कि कामडारा पुलिस ने सोमवार को छह वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया था. उधर, कुसुम के पिता ने बताया कि कुसुम के अपहरण से चार दिनों पूर्व होटल के कारीगर निरिजा पाणिग्रही के साथ पत्नी का विवाद हुआ था. शुक्रवार की शाम मां के साथ बच्ची होटल गयी थी. इसी बीच निरिजा माघ मेला दिखाने के बहाने से कुसुम को अपने साथ ले गया.
निरिजा पाणिग्रही कुसुम को लेकर टंगराटोली गया था और वहां पर शराब की खोजबीन की थी. कुसुम(6) बेसिक स्कूल कामडारा में केजी की छात्र थी. सिविल सजर्न एलएनपी बाड़ा के नेतृत्व में तीन चिकित्सकों की टीम डा जावेद अनवर,डा आशा एक्का व डा सौरभ प्रसाद ने पोस्टमार्टम किया.
चिकित्सकों को एक घंटे तक का समय लगा. सदर अस्पताल में बच्ची का शव पहुंचने के बाद विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्यों व आम लोग सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही.