इलाज के लिए राशि स्वीकृत
गुमला. केंद्रीय राज्यमंत्री सह लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत की पहल पर गुमला प्रखंड के पनसो निवासी मो होदा अंसारी को इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख रुपये स्वीकृत हुई है. सांसद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने बताया कि मो होदा अंसारी कैंसर से पीडि़त है. उनका इलाज वेल्लौर के सीएमसी […]
गुमला. केंद्रीय राज्यमंत्री सह लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत की पहल पर गुमला प्रखंड के पनसो निवासी मो होदा अंसारी को इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख रुपये स्वीकृत हुई है. सांसद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने बताया कि मो होदा अंसारी कैंसर से पीडि़त है. उनका इलाज वेल्लौर के सीएमसी में चल रहा है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण श्री अंसारी चंदा कर अपना इलाज करवा रहे थे. उनकी पत्नी मदीना बीवी ने श्री भगत से मिल कर मदद की गुहार लगायी थी.