तीन साल की बच्ची गायब, प्राथमिकी दर्ज
कल्याणी देवी अपनी बेटी सती कुमारी के लिए समोसा खरीदने गयी थीवापस लौटी तो सती गायब थी25 गुम 10 में तीन साल की सती कुमारीप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के सरना टोली निवासी कल्याणी देवी की तीन साल की बेटी सती कुमारी का अज्ञात लोगों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में […]
कल्याणी देवी अपनी बेटी सती कुमारी के लिए समोसा खरीदने गयी थीवापस लौटी तो सती गायब थी25 गुम 10 में तीन साल की सती कुमारीप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के सरना टोली निवासी कल्याणी देवी की तीन साल की बेटी सती कुमारी का अज्ञात लोगों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कल्याणी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने बस पड़ाव से किसी व्यक्ति द्वारा उसकी बेटी को उठा कर ले जाने की बात कही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं बस पड़ाव में दुकान लगाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. कल्याणी ने बताया कि उसका पति बलेश्वर तिर्की छह माह पहले एक लड़की को लेकर हिमाचल भाग गया है. तब से वह अकेले है. खाने पीने में दिक्कत हो रही थी. शुक्रवार को वह अपनी दो बेटियों के साथ रांची अपनी चाची के घर जा रही थी. सुबह 11.30 बजे बस पड़ाव में बस का इंतजार कर रही थी. तभी सती को भूख लगी. कल्याणी अपनी बेटी को बस पड़ाव में ही बैग के समेत बैठा कर समोसा खरीदने होटल चली गयी. जब पांच मिनट के बाद लौटी तो उसकी बेटी गायब थी. बैग वहीं पास रखा हुआ था.