बिना लाइसेंस के चल रहे खाद बीज के दुकान
प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड में कई खाद बीज की दुकान बिना लाइसेंस के चल रहे है. इससे किसान छले जा रहे हैं. दुकानदारों द्वारा घटिया बीज बेचे जा रहे है. इस वर्ष कई किसानों ने खेती की. धान की फसल भी तैयार हो गये, पर धान की बाली नहीं लगी है. इससे किसान चिंतित है. धान […]
प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड में कई खाद बीज की दुकान बिना लाइसेंस के चल रहे है. इससे किसान छले जा रहे हैं. दुकानदारों द्वारा घटिया बीज बेचे जा रहे है. इस वर्ष कई किसानों ने खेती की. धान की फसल भी तैयार हो गये, पर धान की बाली नहीं लगी है. इससे किसान चिंतित है. धान में बाली नहीं लगने की शिकायत मिलने के बाद बीडीओ डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष सिंह को पत्र लिख कर रायडीह प्रखंड में लाइसेंसी खाद बीज विक्रेताओं की सूची व संख्या की मांग की है. वहीं दुकानदारों द्वारा कितनी क्षमता में खाद बीज रख कर उसकी बिक्री कर सकता है. इसके बारे में भी पूछा है. बीडीओ ने कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों ने जो दुखड़ा सुनाया है, वह चिंता की बात है. बीडीओ ने इसकी जानकारी डीसी को भी पत्र के माध्यम से दिया है.