बैचलर टीम 39 रन से विजयी

25 गुम 13 में खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते अतिथि व अन्य.भरनो. हरिजन मुहल्ला के चेंगो मैदान में मैरेज व बैचलर टीम के बीच फैंसी क्रिकेट मैच हुआ. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैचलर टीम के खिलाडि़यों ने 16 ओवर के मैच में तीन विकेट खोकर 179 रन बनाये. वहीं दूसरी पाली में मैरेज टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

25 गुम 13 में खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते अतिथि व अन्य.भरनो. हरिजन मुहल्ला के चेंगो मैदान में मैरेज व बैचलर टीम के बीच फैंसी क्रिकेट मैच हुआ. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैचलर टीम के खिलाडि़यों ने 16 ओवर के मैच में तीन विकेट खोकर 179 रन बनाये. वहीं दूसरी पाली में मैरेज टीम के खिलाडि़यों ने 12 ओवर में 145 रन पर आउट हो गयी. बैचलर टीम 39 रन से विजयी रहा. बैचलर टीम के कपिल इंदवार ने 101 रन बना कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता. मैच में अतिथि कलेश्वरी राम महली व भोला राम महली ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर राजेश बाखला, अनिल बाखला, दया शंकर रविदास, रंजीत महली, रवि शंकर, संजय, अरविंद, प्रकाश, गोलू, तेंबा, निजामुल मियां, बजरंग सहित कई खिलाड़ी व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version