उदघाटन मैच में उरांव छात्रावास जीता

25 गुम 25 में खिलाडि़यों के साथ अतिथि.गुमला. प्रथम सरोज कुमार टोप्पो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन शनिवार को लुथेरान हाइस्कूल मैदान में किया गया. रैंबो क्लब द्वारा आयोजित इस मैच में 32 टीमें भाग ले रही है. उदघाटन मैच में उरांव छात्रावास ने येरूसलेम कोल्दा को 1-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

25 गुम 25 में खिलाडि़यों के साथ अतिथि.गुमला. प्रथम सरोज कुमार टोप्पो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन शनिवार को लुथेरान हाइस्कूल मैदान में किया गया. रैंबो क्लब द्वारा आयोजित इस मैच में 32 टीमें भाग ले रही है. उदघाटन मैच में उरांव छात्रावास ने येरूसलेम कोल्दा को 1-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. इससे पूर्व मैच का उदघाटन स्वर्गीय सरोज टोप्पो की पत्नी जीवंती टोप्पो, अध्यक्ष बंधन उरांव व मुखिया अमित एक्का ने चित्र पर माल्यार्पण कर व खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर जगदीश मिंज, सागर उरांव, धनेश्वर टोप्पो, रॉबर्ट टोप्पो, जॉन वेस्ली मिंज, सजीत पन्ना, नूतन गिद्ध, मनोज कुमार साहू, नवीन बेक, रेफरी सुबीर कुजूर, अनमोल कुजूर, जीतेंद्र कच्छप, अनूप बाखला, संतोष कुजूर उपस्थित थे.