25 गुम 16 में खोरा छठ तालाब का जायजा लेते मिशिरगुमला. भाजपा के युवा नेता मिशिर कुजूर ने विभिन्न छठ तालाब व घाटों का जायजा लिया. खोरा छठ तालाब में गंदगी जमा है. जबकि यहां हर वर्ष सूर्य उपासना का महापर्व छठ किया जाता है. श्री कुजूर ने प्रशासन से तालाब की सफाई करने की मांग की है. वहीं शहर के सिसई रोड, वन तालाब, मुरली बगीचा, करमटोली, रायडीह के पतराटोली तालाब की सफाई करने की मांग करते हुए बिजली की व्यवस्था करने के लिए कहा है.
खोरा छठ तालाब की सफाई करने की मांग
25 गुम 16 में खोरा छठ तालाब का जायजा लेते मिशिरगुमला. भाजपा के युवा नेता मिशिर कुजूर ने विभिन्न छठ तालाब व घाटों का जायजा लिया. खोरा छठ तालाब में गंदगी जमा है. जबकि यहां हर वर्ष सूर्य उपासना का महापर्व छठ किया जाता है. श्री कुजूर ने प्रशासन से तालाब की सफाई करने की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है