गुमला : डुमरी थाना क्षेत्र के टांगरडीह गांव निवासी धर्मसाय भगत ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी अनिता देवी की शनिवार को दिन के 11 बजे गला रेत कर हत्या कर दी. उसने बैंठी से गला काट कर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी धर्मसाय विक्षिप्त है.
देवर सुगेश्वर ने बताया कि शनिवार दिन के 11 बजे भाभी अनीता घर पर सोयी थी, तभी धर्मसाय घर पर रखे बैंठी से उसका गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के वक्त उसकी पांच साल की बेटी आशिकी कुमारी वहीं पास थी. वह हल्ला करने लगी, लोग जुटे. तब तक अनिता की मौत हो चुकी थी.