मुहर्रम कमेटी की पुनर्गठन

रायडीह. प्रखंड के नवागढ़ पतराटोली में मुसलिम समुदाय की बैठक सामुदायिक भवन में हुई. अध्यक्षता हाफिज जहरूददीन राय ने की. बैठक में सर्वसम्मति से मुहर्रम कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें सदर असरफ राय, उप सदर अफताब आलम, जफर इकबाल, जमील खान, सेक्रेट्री मोहम्मद तसलीम, उप सेक्रेट्री तौहीद आलम, एजाज राय, कुर्बान राय, शेख अकबर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

रायडीह. प्रखंड के नवागढ़ पतराटोली में मुसलिम समुदाय की बैठक सामुदायिक भवन में हुई. अध्यक्षता हाफिज जहरूददीन राय ने की. बैठक में सर्वसम्मति से मुहर्रम कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें सदर असरफ राय, उप सदर अफताब आलम, जफर इकबाल, जमील खान, सेक्रेट्री मोहम्मद तसलीम, उप सेक्रेट्री तौहीद आलम, एजाज राय, कुर्बान राय, शेख अकबर, इसलाम खान, अजीज राय व एकबाल हासमी को मनोनीत किया गया. मौके पर सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version