ट्रेन से गिरकर युवक घायल

कामडारा. चलती ट्रेन से गिरने से राउरकेला निवासी ननकू रजक गंभीर रूप से घायल हो गया. वह रायउकेला से रांची जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था. वह नशा में था और के गेट के समीप खड़ा था. पोकला रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वह ट्रेन से गिर गया. कामडारा अस्पताल में इलाज के बाद उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:04 PM

कामडारा. चलती ट्रेन से गिरने से राउरकेला निवासी ननकू रजक गंभीर रूप से घायल हो गया. वह रायउकेला से रांची जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था. वह नशा में था और के गेट के समीप खड़ा था. पोकला रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वह ट्रेन से गिर गया. कामडारा अस्पताल में इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version