सिसई को नशामुक्त प्रखंड बनाने का अभियान शुरू

मुखिया शकुंतला देवी के नेतृत्व में चला नशा उन्मूलन अभियान.दारू-हडि़या बनाने वालों पर 10 हजार व पीने वालों पर पांच हजार रुपये जुर्माना27 गुम 17 में नशा उन्मूलन अभियान में शामिल लोग प्रतिनिधि, सिसईगुमला जिला के सिसई प्रखंड को नशामुक्त प्रखंड बनाने का अभियान सोमवार को शुरू हुआ. मुखिया शकुंतला देवी के नेतृत्व में प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:04 PM

मुखिया शकुंतला देवी के नेतृत्व में चला नशा उन्मूलन अभियान.दारू-हडि़या बनाने वालों पर 10 हजार व पीने वालों पर पांच हजार रुपये जुर्माना27 गुम 17 में नशा उन्मूलन अभियान में शामिल लोग प्रतिनिधि, सिसईगुमला जिला के सिसई प्रखंड को नशामुक्त प्रखंड बनाने का अभियान सोमवार को शुरू हुआ. मुखिया शकुंतला देवी के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोग गोलबंद हो चुके हैं. प्रखंड क्षेत्र में यदि हडि़या-दारू बनाते हुए कोई पकड़ा गया, तो उस पर 10 हजार रुपये व नशापान करते हुए कोई पकड़ा गया, तो पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. सोमवार को मुखिया के नेतृत्व में सिसई के कॉलेज रोड, माघी स्कूल रोड, कुम्हार मोड़, डुमरटोली, लकेया और बसिया रोड सहित कई अन्य स्थानों पर नशामुक्ति अभियान चला. मौके पर मुखिया ने बताया कि शराब से कई परिवार बरबाद हो रहे हैं. नशापान के चक्कर में पड़ कर छात्र भी अपना भविष्य बरबाद कर रहे हैं. इसे सुधारने के लिए नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा हैं. नशायुक्त सामग्री बनाने वाले व नशापान करने वाले खुद से सुधर गये, तो ठीक है, नहीं तो हम सब मिल कर उसे सुधार देंगे. अभियान में विकास लोहरा, प्रमोद पहान सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version