क्रूसवीर रैली निकाली गयी

27 गुम 27 में झंडोत्तोलन करते अतिथि.बसिया. कोनवीर नवाटोली भिखारिएट के तहत अमरदीप पल्ली रामपुर में क्रूसवीर रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व गुमला धर्मप्रांत के क्रूसवीर संचालक फादर जेफ्रेनियुस तिर्की ने किया. उन्होंने ख्रीस्त परिवार में क्रूसवीर के योगदान पर प्रकाश डालते कहा कि इस क्रूसवीर रैली के माध्यम से क्रूसवीर बच्चों को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:04 PM

27 गुम 27 में झंडोत्तोलन करते अतिथि.बसिया. कोनवीर नवाटोली भिखारिएट के तहत अमरदीप पल्ली रामपुर में क्रूसवीर रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व गुमला धर्मप्रांत के क्रूसवीर संचालक फादर जेफ्रेनियुस तिर्की ने किया. उन्होंने ख्रीस्त परिवार में क्रूसवीर के योगदान पर प्रकाश डालते कहा कि इस क्रूसवीर रैली के माध्यम से क्रूसवीर बच्चों को अपने परिवार में माता पिता की सहायता करने, आज्ञा का पालन करने व आदर क रने की प्रेरणा दी जाती है. सच्चा क्रूसवीर होने के नाते उन्हें परिवार में संध्या वंदना करने, दूसरों की सहायता करने के अलावा चार आदर्श प्रार्थना परम प्रसाद, बलिदान व प्रेेरिताई को ग्रहण करने व उसके मार्ग में चलने को प्रेरित किया. क्रूसवीर रैली में कोनवीर नवाटोली भिखारिएट के डीन फादर रजत एक्का, क्रूसवीर संचालक समीर कुजूर के अलावा 34 क्रूसवीर संचालक सहित कुल 670 बच्चों ने अपनी सहभागिता निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर संजय मिंज, फादर अलेक्जेंडर किंडो, सिस्टर हेनरीता, सिस्टर क्रेसेन तिर्की, सिस्टर जसिंता, सिस्टर दयामनी, ब्रदर ओस्कर, ब्रदर सुमित सहित सैकड़ों ख्रीस्तीय धर्मावलंबियों ने अपनी सहभागिता निभायी.

Next Article

Exit mobile version