कुएं में डूबने से अधेड़ की मौत
गुमला. विशुनपुर थाना क्षेत्र के डीपाडीह करमटोली निवासी लक्ष्मण खेरवार(45) की मौत कुएं में गिर कर डूबने से हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के भाई बिगन खेरवार ने बताया कि विगत रविवार को मृतक शराब के नशे में कुंआ के पास बंधे बैल को खोलने के लिए गया था.उसके बाद वह लापता हो […]
गुमला. विशुनपुर थाना क्षेत्र के डीपाडीह करमटोली निवासी लक्ष्मण खेरवार(45) की मौत कुएं में गिर कर डूबने से हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के भाई बिगन खेरवार ने बताया कि विगत रविवार को मृतक शराब के नशे में कुंआ के पास बंधे बैल को खोलने के लिए गया था.उसके बाद वह लापता हो गया था. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. मंगलवार की सुबह अपने ही घर के कुएं में उसका शव मिला. विशुनपुर पुलिस को सूचना मिलने पर दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर यूडीकेस दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.