गुमला व सिसई के 45 बूथों में वेब कास्टिंग

गुमला विस सीट में 31 व सिसई विस सीट में 14 बूथ हैइन बूथों में बिजली, बीएसएनएल व इंटर नेट की सुविधा हैप्रतिनिधि, गुमलाप्रथम चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव के तहत गुमला व सिसई विस क्षेत्र के अंतर्गत पड़नेवाले 45 बूथों में वेब कास्टिंग होगी. इन सभी बूथों में बिजली के अलावा बीएसएनएल व इंटरनेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:03 PM

गुमला विस सीट में 31 व सिसई विस सीट में 14 बूथ हैइन बूथों में बिजली, बीएसएनएल व इंटर नेट की सुविधा हैप्रतिनिधि, गुमलाप्रथम चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव के तहत गुमला व सिसई विस क्षेत्र के अंतर्गत पड़नेवाले 45 बूथों में वेब कास्टिंग होगी. इन सभी बूथों में बिजली के अलावा बीएसएनएल व इंटरनेट की सुविधा है. इस कारण इन बूथों का चयन वेब कास्टिंग के लिए किया गया है. गुमला विस सीट में 31 बूथ है. इनमें बूथ नंबर 145 उमवि करौंदी उत्तरी भाग, उमवि करौंदी दक्षिणी भाग है. इसी प्रकार बूथ नंबर 182, 183, 184 व 185 लुथेरान मवि दुंदुरिया उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी भाग, बूथ नंबर 186, 197, 198 संत पात्रिक स्कूल मध्य, उत्तरी व दक्षिणी भाग, 187, 188 व 189 लुथरोन हाई स्कूल गुमला मध्य, उत्तरी व दक्षिणी भाग, 199, 200 व 201 संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला पूर्वी, मध्य व पश्चिमी भाग, 205 व 206 राजेंद्र अभ्यास मवि उत्तरी व दक्षिणी भाग, 213, 214, 215 व 216 एसएस उवि गुमला पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी व दक्षिणी, 217 व 218 रामवि सिलम पूर्वी व पश्चिमी, 228 व 229 रामवि नवागढ़ पतराटोली पूर्वी व पश्चिमी भाग, 184 व 185 प्रोजेक्ट बालिका उवि घाघरा पूर्वी व पश्चिमी भाग, 186 व 187 रामवि घाघरा पूर्वी व पश्चिमी भाग, बूथ नंबर 273 व 274 मवि टोटो उत्तरी और दक्षिणी भाग है. वहीं सिसई विस सीट में 14 बूथ है. इनमें बूथ नंबर 62 उमवि नागफेनी, 73 व 74 मवि भदौली पूर्वी व पश्चिमी भाग, 107 व 108 राबमवि भरनो उत्तरी व दक्षिणी भाग, 117 व 118 राउवि भरनो दक्षिणी व उत्तरी भाग, 201 व 202 बामवि बसिया उत्तरी व दक्षिणी, 254 मवि कुदा, 257 मवि कोंडेकेरा, 258 मवि कामडारा, बूथ नंबर 261 व 262 सामुदायिक भवन कामडारा उत्तरी व दक्षिणी भाग है. वेब कास्टिंग के लिए चयनित बूथों की सूची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गौरीशंकर मिंज ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रधान सचिव झारखंड सरकार को भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version