….मां जगधात्री की पूजा आज बसिया में
बसिया. कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी (एक नवंबर) को मां जगधात्री पूजा का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया है. इसमें मां जगधात्री की पूजा के बाद सायं काल में आरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पाणिग्रही व सचिव संतोष ने बताया कि बसिया प्रखंड स्थित ब्राह्माण […]
बसिया. कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी (एक नवंबर) को मां जगधात्री पूजा का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया है. इसमें मां जगधात्री की पूजा के बाद सायं काल में आरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पाणिग्रही व सचिव संतोष ने बताया कि बसिया प्रखंड स्थित ब्राह्माण टोली में प्राचीन दुर्गा मंदिर में मां जगधात्री दुर्गा का वास है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से मां की पूजा करने पर मनोकामनाएं पूर्ण होती है. मंदिर का निर्माण कैसे हुआ है. इसकी पूरी जानकारी किसी को नहीं है. लेकिन गांव के बुजुर्गो के अनुसार स्थानीय ब्राह्मण ने भगवती की कृपा प्राप्त कर मंदिर निर्माण हेतु प्रेरित हुए और एक कच्चे मकान बना कर मां भगवती की स्थापना की गयी.