…डायन बिसाही में मारपीट के आरोपी दंपती गिरफ्तार

प्रतिनिधि, गुमला. गुमला सदर थाना क्षेत्र की पुलिस ने डायन बिसाही में वृद्ध महिला के साथ मारपीट करने के आरोपी दंपती अकबर बड़ाइक व उसकी पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को केसीपारा गांव से पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों को गुमला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:04 PM

प्रतिनिधि, गुमला. गुमला सदर थाना क्षेत्र की पुलिस ने डायन बिसाही में वृद्ध महिला के साथ मारपीट करने के आरोपी दंपती अकबर बड़ाइक व उसकी पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को केसीपारा गांव से पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों को गुमला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत में लेते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया. इन दोनों पर गांव की ही ललकी देवी ने डायन बिसाही कह कर मारपीट करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की जांच की, तो मामला सही पाया गया. ललकी के साथ मारपीट की घटना तीन जुलाई को हुई थी. परंतु उसने दस जुलाई को थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस इतने दिन तक जांच करते रही. इसके बाद गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार किया. वहीं जेल जाने से पहले अकबर बड़ाइक ने कहा कि- हमारे ऊपर झूठा केस किया गया है. ललकी देवी हमारे पूर्वजों की जमीन पर रह रही है. जमीन से हटने के लिए ललकी ने एक लाख रुपये की मांग की थी. जब हमलोगों ने देने से इनकार किया, तो जमीन विवाद को उसने डायन बिसाही का मुद्दा२ बना दिया.

Next Article

Exit mobile version