चौथे दिन भी नामांकन नहीं, 15 नामांकन पत्र बिके

: गुमला विस सीट के लिए आठ व बिशुनपुर विस सीट के लिए सात नामांकन पत्र बिका.: बिशुनपुर से कांग्रेस के समीर भगत व गुमला से झामुमो के भूषण तिर्की परचा खरीदे.प्रतिनिधि, गुमला. प्रथम चरण में गुमला व बिशुनपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए चौथे दिन भी नामांकन केंद्रों पर सन्नाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:04 PM

: गुमला विस सीट के लिए आठ व बिशुनपुर विस सीट के लिए सात नामांकन पत्र बिका.: बिशुनपुर से कांग्रेस के समीर भगत व गुमला से झामुमो के भूषण तिर्की परचा खरीदे.प्रतिनिधि, गुमला. प्रथम चरण में गुमला व बिशुनपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए चौथे दिन भी नामांकन केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा. शुक्रवार को एक भी उम्मीदवार ने परचा नहीं भरा. हालांकि इन दोनों सीट के लिए अबतक 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्रों की खरीद की है. इसमें गुमला सीट के लिए आठ व बिशुनपुर सीट के लिए सात उम्मीदवारों ने परचा खरीदा. बिशुनपुर सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी समीर भगत व गुमला विस सीट से झामुमो के भूषण तिर्की ने भी परचा खरीद लिया है. यहां बता दें कि नामांकन की अंतिम तिथि पांच नवंबर निर्धारित की गयी है. परंतु अभी तक एक भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल नहीं करने से वोटर असमंजस में हैं. सभी जानने को इच्छुक हैं कि किस पार्टी से कौन प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा. इधर नामांकन केंद्र में गुमला व बिशुनपुर विस सीट के पदाधिकारी बैठे हुए थे. बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था. पुलिस बल तैनात किया गया है. …गुमला विस क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र खरीदने वाले झामुमो के भूषण तिर्की, जेवएम के सुशीला मिंज, भाकपा के विनोद केरकेट्टा झपझप, लोजपा के ललित एक्का, झापा के हंदू भगत, निर्दलीय कच्चा भगत, धनेश्वर टोप्पो व गुलाब कुजूर है….बिशुनपुर विस से नामांकन पत्र खरीदने वाले कांग्रेस के समीर भगत, भाकपा के विश्वनाथ उरांव, निर्दलीय कार्तिक भगत, अशोक उरांव, अमोन लकड़ा, संतोष उरांव व संजय कुमार भगत है.तेंबू कर रहे थे तैयारी, सामने आयी सुशीला गुमला विधानसभा सीट से जेवीएम के जिला अध्यक्ष तेंबू उरांव चुनाव की तैयारी कर रहे थे. परंतु ऐन वक्त पर उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसलिए अंत में जेवीएम ने महिला जिला अध्यक्ष सुशीला मिंज को टिकट थमा दिया है. सुशीला ने नामांकन पत्र खरीद लिया है. वह तीन नवंबर को नामांकन पत्र भर सकती है.

Next Article

Exit mobile version