झामुमो-कांग्रेस गंठजोड़ जनहित में नहीं : बसंत

गुमला : 60 वर्ष तक के किसानों को तीन हजार रुपये पेंशन देने, विस्थापन रोकने, हॉर्स ट्रेडिंग में फंसे विधायकों को जेल भेजने, मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान कराने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप भाकपा जिला परिषद गुमला ने धरना दिया. इस अवसर पर जिला सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

गुमला : 60 वर्ष तक के किसानों को तीन हजार रुपये पेंशन देने, विस्थापन रोकने, हॉर्स ट्रेडिंग में फंसे विधायकों को जेल भेजने, मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान कराने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप भाकपा जिला परिषद गुमला ने धरना दिया.

इस अवसर पर जिला सचिव बसंत गोप ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन के पूर्व जो लोग सत्ता में काबिज थे, उन्होंने राज्य की जनता और यहां की संपदा को लूटने का काम किया है.

झारखंड में झामुमो कांग्रेस के साथ गंठजोड़ कर पुन: सत्ता पर काबिज होना चाहता है. लेकिन यह गंठजोड़ राज्य की जनता के हित में नहीं है. इसलिए विधानसभा भंग कर राज्य में नया जनादेश प्राप्त किया जाना चाहिए.

कार्यक्रम में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिला संयोजक विश्वनाथ उरांव, जिला सहायक सुरेश प्रसाद यादव, अनिल असुर, रामदेव बृजिया, महेंद्र भगत, सुशील उरांव ने भी संबोधित किया. धरना प्रदर्शन के बाद परिषद के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम गुमला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा.

धरना प्रदर्शन में अर्जुन गोप, बुधु टोप्पो, सुरेश प्रसाद यादव, रामदेव बृजिया, राजेंद्र सिंह, उषा बेला कुजूर, बुधराम उरांव, बहुरन उरांव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version