शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई होगी
गुमला : गुमला सदर प्रखंड परिसर स्थित सर्वशिक्षा अभियान सभागार में डीएसई अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सर्वशिक्षा अभियान के तहत संचालित असैनिक निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. इसमें डीएसई ने निर्देश दिया कि वर्ष 2005-06 एवं 2006-07 से लंबित निर्माण कार्यो को अविलंब पूर्ण करें. […]
गुमला : गुमला सदर प्रखंड परिसर स्थित सर्वशिक्षा अभियान सभागार में डीएसई अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सर्वशिक्षा अभियान के तहत संचालित असैनिक निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी.
इसमें डीएसई ने निर्देश दिया कि वर्ष 2005-06 एवं 2006-07 से लंबित निर्माण कार्यो को अविलंब पूर्ण करें. डीएसई ने कहा कि निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बगैर निर्माण कार्य पूर्ण किये राशि की निकासी करने वाले शिक्षकों को चिह्न्ति कर राशि की वसूली की जायेगी.
इसके अलावा सर्वशिक्षा अभियान द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. इस क्रम में डीएसई ने सभी प्रखंडों के बीइइओ को संबंधित प्रखंडों में सर्वशिक्षा अभियान को सफल बनाने की बात कही. बैठक में सभी प्रखंडों के बीइइओ, जेइ, एकाउंटेट, जिला कार्यालय से एपीओ विनोद कुमार, मनीष तिडु, एइ शमशाद अली सहित कई लोग उपस्थित थे.