कब बदलेगी यह तसवीर……बिशुनपुर
एक फोटो है :बिशुनपुर प्रखंड के बनालात गांव जाने के मार्ग पर जोरी नदी में पुल बना है. 17 वषार्ें से पुल अधूरा है. इसके दोनों छोर पर पहुंच पथ भी नहीं है, जिससे लगभग दस हजार आबादी को नदी से होकर सफर करना पड़ता है. नक्सल इलाका होने के कारण पुलिस को नक्सलियों के […]
एक फोटो है :बिशुनपुर प्रखंड के बनालात गांव जाने के मार्ग पर जोरी नदी में पुल बना है. 17 वषार्ें से पुल अधूरा है. इसके दोनों छोर पर पहुंच पथ भी नहीं है, जिससे लगभग दस हजार आबादी को नदी से होकर सफर करना पड़ता है. नक्सल इलाका होने के कारण पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने में परेशानी होती है. इस क्षेत्र के अब तक 11 विधायक हो चुके हैं, पर लोगों को आज भी पुल बनने का इंतजार है.