मोटरसाइकिल लूट की प्राथमिकी दर्ज
गुमला. गुमला थाना क्षेत्र के दाउद नगर निवासी बिरसाइ उरांव ने मोटरसाइकिल (एमएच16एजेड 8871) लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिरसाइ ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर किसी काम से शांति नगर गया हुआ था. वहां से काम निबटा कर संध्या 7.30 बजे […]
गुमला. गुमला थाना क्षेत्र के दाउद नगर निवासी बिरसाइ उरांव ने मोटरसाइकिल (एमएच16एजेड 8871) लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिरसाइ ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर किसी काम से शांति नगर गया हुआ था. वहां से काम निबटा कर संध्या 7.30 बजे वापस घर लौटने के क्रम में सिसई रोड स्थित संत इग्नासियुस हाई स्कूल के समीप अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर मोटरसाइकिल लूट ली. एक मोबाइल व 40 रुपये नगद भी छीन लिया.