मुहर्रम शांति पूर्वक मनाने का निर्णय

बसिया. थाना परिसर बसिया में मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ रवि प्रकाश ने की. बैठक में मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. किसी अप्रिय घटना की सूचना अविलंब थाना प्रभारी बसिया के मोबाइल नंबर 9431706211 व 9798960120 पर देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:06 PM

बसिया. थाना परिसर बसिया में मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ रवि प्रकाश ने की. बैठक में मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. किसी अप्रिय घटना की सूचना अविलंब थाना प्रभारी बसिया के मोबाइल नंबर 9431706211 व 9798960120 पर देने की अपील की गयी है. मौके पर सीओ संदीप अनुराग टोपनो, थाना प्रभारी नरेश प्रसाद, आरक्षी निरीक्षक जेएस खलखो, क्यामुद्दीन खान, सेशन खान, मुमतजीर खान, अलीम खान, राजेश्वर साहू, पिंटू सिंह, जेडी नायक, सुशील होता, उप प्रमुख विनोदनी देवी, अनिता देवी सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version