धर्मदेव अध्यक्ष व सचिव बने नंदलाल
बिशुनपुर. प्रखंड पारा शिक्षक संघ बिशुनपुर की बैठक रविवार को स्थानीय पड़हा भवन में हुई. अध्यक्षता रामदेव गोप ने की. बैठक में संघ का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष धर्मदेव खेरवार, सचिव नंदलाल उरांव व कोषाध्यक्ष सुशील उरांव को बनाया गया. संघ की अगली बैठक सात दिसंबर को होगी. बैठक में पारा शिक्षकों के हित […]
बिशुनपुर. प्रखंड पारा शिक्षक संघ बिशुनपुर की बैठक रविवार को स्थानीय पड़हा भवन में हुई. अध्यक्षता रामदेव गोप ने की. बैठक में संघ का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष धर्मदेव खेरवार, सचिव नंदलाल उरांव व कोषाध्यक्ष सुशील उरांव को बनाया गया. संघ की अगली बैठक सात दिसंबर को होगी. बैठक में पारा शिक्षकों के हित के लिए रणनीति बनायी जायेगी. इस अवसर पर भोला साहू, सुनील भारती, कपिलदेव उरांव, रामलखन गोप, सुदेश्वर भगत, बालकिशुन खेरवार, सरोज कुमारी, अफसाना प्रवीण, प्रभुदयाल भगत सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे.