शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प
स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रभातफेरी निकालने व प्रतियोगिता कराने का निर्णय नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देशप्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों की बैठक रविवार को बीडीओ शिशिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 25 नवंबर को होनेवाले मतदान में रायडीह प्रखंड क्षेत्र से शत प्रतिशत […]
स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रभातफेरी निकालने व प्रतियोगिता कराने का निर्णय नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देशप्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों की बैठक रविवार को बीडीओ शिशिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 25 नवंबर को होनेवाले मतदान में रायडीह प्रखंड क्षेत्र से शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया गया. इसकी सफलता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा पांच, 10 व 17 नवंबर को प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसके अलावा बच्चों के बीच चुनावी संबंधी क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी. साथ ही पांच नवंबर को मानव शृंख्ला बना कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा बैठक में 18 वर्ष तक के नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने संबंधी भी चर्चा किया गया. इसमें बीडीओ ने उपस्थित लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन युवक-युवतियों की उम्र 18 वर्ष हो चुका है. वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. इसलिए ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें. बैठक में दिलदार सिंह, करमचंद उरांव, धनपति असुर, असफाक अहमद, रामवृक्ष ओहदार, फादर सिरिल, सुनील कुमार, बैजनाथ प्रसाद, ललिता सिंह, नूतन लकड़ा, सोनिया श्रीवास्तव, मंगलनाथ उरांव आदि उपस्थित थे.