गुमला. लायंस क्लब ऑफ गुमला ने 17 मरीजों की आंखों की जांच कर दवा व आंखों की पावर की जांच की गयी. इसके बाद लायंस क्लब ऑफ गुमला की बैठक अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. क्लब के भवन का रंग-रोगन करने के लिए सारे सदस्यों की सहमति के बाद मनमोहन केसरी द्वारा अपनी खर्च पर रंग-रोगन कराने के लिए सामान की आपूर्ति करने की जिम्मेदारी ली गयी. वर्ष 2025-26 के नये सत्र के लिए अगले माह में चुनाव की तैयारी की घोषणा हुई. चार्टर सदस्य मुरली मनोहर प्रसाद को फंड रेजिंग के लिए सराहनीय कार्य के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. डीसी को पीएम अवार्ड से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी गयी. मौके पर सचिव अशोक कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मुरली मनोहर प्रसाद, डॉ शंकर लाल जाजोदिया, महेश प्रसाद गुप्ता, पदम कुमार साबू, संजीव उर्वशी, विशाल कुमार, मनमोहन केसरी, संजय अग्रवाल, विजय गाड़ोदिया, हेमंत कुमार, अशोक आनंद, गुलाब चंद प्रसाद, सत्येंद्र गुप्ता, शशि किरण जयसवाल, किरण केसरी, अनुराधा प्रसाद, राज आनंद उपस्थित थे.
बीडीओ को सौंपा तीन सूत्री मांग पत्र
गुमला. झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंप्लॉय फेडरेशन के बैनर तले गुमला, सिसई व भरनो के कर्मी ने संबंधित प्रखंड के बीडीओ को सीएम व मुख्य सचिव के नाम अपने तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें सरकारी कर्मी अपनी तीन प्राथमिक मांग रखी है. इसमें शिक्षकों को एमएसपी का लाभ, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष व शिशु शिक्षण भत्ता की मांग की है. कर्मचारियों ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार अपनी चुनावी घोषणा पत्र में इन मांगों को प्रमुखता से रखा है. मौके पर मीडिया प्रभारी सुमित कुमार नंद समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

